प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 07 दिसम्बर, 2021

विधान सभा अध्यक्ष ने आज विधान सभा परिसर स्थित अपने नवनिर्मित कार्यालय-कक्ष में पूजा अर्चना कर प्रवेश किया

-छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज विधान सभा परिसर स्थित अपने नवनिर्मित कार्यालय-कक्ष में पूजा-अर्चना कर प्रवेश किया। इस अवसर पर माननीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, स्थानीय विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, श्री नारायण प्रसाद चंदेल, पूर्व विधायक, निगम/ मंडल के अध्यक्ष, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे़ एवं सचिव विधान सभा श्री दिनेश शर्मा ने उन्हे पुष्प गुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधान सभा सचिवालय एवं लोक-निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण भी उपस्थित थे ।