प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 07.06.2022

- विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भुवनेश्वर में उड़ीसा विधान सभा के अध्यक्ष श्री रजनीकांत सिंह से की सौजन्य भेंट

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इन दिनों उड़ीसा राज्य के प्रवास पर हैं। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने आज भुवनेश्वर में उड़ीसा विधान सभा भवन में उड़ीसा विधान सभा के उपाध्यक्ष मान. श्री रजनीकांत सिंह जो कि वर्तमान विधान सभा अध्यक्ष के प्रभार पर हैं से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर सांसद कोरबा, श्रीमती ज्योत्सना महंत भी उपस्थित थीं। दोनो अध्यक्षों ने संसदीय विषयों पर विचार-विमर्श किया। डॉ. महंत ने छत्तीसगढ़ विधान सभा की उपलब्धियों एवं उनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ विधान सभा में किये गये संसदीय नवाचारों से भी उन्हे अवगत कराया। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने उड़ीसा विधान अध्यक्ष को छ.ग. आने का न्यौता भी दिया। इस अवसर पर विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।