प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 07.03.2022

छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में मान. मंत्रियों के लिए कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास

छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में माननीय मंत्रियों के 12  कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास आज विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास मंहत द्वारा किया गया। इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मान. लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मान. विधान सभा उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मंडावी सहित मान. मंत्रीगण, मान. संसदीय सचिव, मान. विधायगण, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्रशेखर गंगराड़े एवं मान. अध्यक्ष एवं विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।

इस निर्माण कार्य में भूतल में मान. मंत्रियों के लिए 06 कक्ष, प्रथम तल में 06 कक्ष, लिफ्ट सहित प्रस्तावित है। द्वितीय तल में 200 व्यक्तियों हेतु सभाकक्ष भी प्रस्तावित किया गया है। इस भवन का कुल क्षेत्रफल 870 वर्ग मीटर प्रस्तावित है। इस भवन की कुल लागत लगभग 10.33 करोड़ रूपये होगी।