प्रेस विज्ञप्ति |
|||||
दिनांक 6 दिसम्बर, 2017 |
|||||
- बलौदा बाजार जिले के कसडोल विधान सभा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से विधान सभा परिसर में भेंट की |
|||||
बलौदा बाजार जिले के कसडोल विधान सभा क्षेत्र के ग्राम परसापाली, गिंदौला, बिटकुली, खटियापाटी, भालूकोना, तिल्दा, लाहौद, जुडा, सिंघारी, कारी एवं बगबुडा सहित कुल 15 ग्राम पंचायतों के लगभग 150 पंचायत प्रतिनिधियों ने आज "हमर छत्तीसगढ़" योजना के तहत् छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर का भ्रमण किया। इन प्रतिनिधियों ने विधान सभा परिसर में विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से भेंट की। इस अवसर पर विधान सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े भी उपस्थित थे। इन प्रतिनिधियों ने विधान सभा परिसर स्थित सदन हॉल, पुस्तकालय, सेन्ट्रल हॉल एवं प्रेक्षागृह का अवलोकन किया। इस अवसर पर कसडोल विधान सभा के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-"हमर छत्तीसगढ़" योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचल के पंचायत प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा का अवलोकन कराना सरकार का मुख्य उद्देश्य है क्योंकि प्रदेश निर्माण के पश्चात् से छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के नये आयामों को स्पर्श किया है। उन्होंने कहा कि-विधान सभा प्रदेश की सर्वोच्च पंचायत है। यहां विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं विकास कार्यो हेतु बजट स्वीकृत किया जाता है और तद्नुसार राशि आबंटित की जाती है। गांवों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्राम सभा का आयोजन किया जाता है तद्नुसार वहां भी प्रस्ताव पारित कर बजट की उपलब्धता के आधार पर कार्यो की प्राथमिकता तय की जाती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण जनप्रतिनिधि राजधानी एवं प्रदेश की विकास यात्रा का अवलोकन कर प्रदेश की प्रगति में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगें।
विधान सभा सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े ने कहा कि-हमर छत्तीसगढ़ योजना के
माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों ने राज्य की चहुमुंखी विकास यात्रा का
अवलोकन किया। जो प्रजातंत्र के सशक्तिकरण के लिए अत्यंत आवश्यक है। |
|||||
|
|
||||