प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 6 नवम्बर, 2017

- 63वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल रवाना

- कार्यकर्ताओं, मित्रों, शुभचिंतकों एवं विधान सभा के अधिकारियों/कर्मचारियों ने दी शुभकामनाएं

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में राष्ट्रकुल संसदीय संघ के 63वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल आज सायं 5.00 बजे इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-252 से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से कोलकाता के लिए रवाना हुए। विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल राष्ट्रकुल संसदीय संघ सम्मेलन में भाग लेने के पश्चात् दिनांक 08 नवम्बर को विदेश मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 3 देशों - साऊथ अफ्रीका, कनाडा एवं अमेरिका का अध्ययन दौरा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विधान सभा अध्यक्ष दिनांक 23 नवम्बर को वापस दिल्ली पहुंचेंगे।

मान. विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल के रवाना होने से पूर्व आज उनके शैलेन्द्र नगर स्थित निवास पर मान. विधायक श्री अवधेश चंदेल, बड़ी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, मित्रों, शुभचिंतकों, गणमान्यजनों एवं विधान सभा के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प-गुच्छ देकर शुभकामनाएँ दी। स्वामी विवेकानंद विमानतल में भी उन्हें शुभकामनाएँ देने के लिए उनके क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।