प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 6 नवम्बर, 2017

- माननीय अध्यक्ष ने माननीय राष्ट्रपति जी से सौजन्य भेंट की

- माननीय अध्यक्ष ने आगामी बजट सत्र में सदस्यों को सम्बोधित एवं मार्गदर्शन करने हेतु अनुरोध किया

विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने आज राजभवन में माननीय राष्ट्रपति जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी साथ थे। माननीय अध्यक्ष ने माननीय राष्ट्रपति जी को छत्तीसगढ़ विधान सभा में अपनायी जाने वाली उत्कृष्ट परम्पराओं की जानकारी देते हुए उनसे आगामी बजट सत्र के दौरान विधान सभा में माननीय सदस्यों को सम्बोधित करने एवं मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया।

माननीय अध्यक्ष ने यह भी निवेदन किया कि वे सत्र की तिथि निर्धारित होने पर माननीय राष्ट्रपति जी से सम्बोधन हेतु निश्चित तिथि के लिए पुनः व्यक्तिशः भेंट करेंगे।

माननीय राष्ट्रपति जी ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की।