प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 06.09.2022

विदेश प्रवास से लौटे विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत.
विमानतल पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से किया आत्मीय स्वागत.

हैलिफैक्स (कनाडा) में आयोजित 65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन तथा दो देशों लंदन (यू.के.) दुबई (यू.ए.ई.) की अध्ययन यात्रा के उपरांत माननीय अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आज सायं इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-712 से स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचे। विमानतल पहुंचने पर उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं, मित्रों, शुभचिन्तकों, विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा एवं विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी के साथ आत्मीय स्वागत किया। विमानतल से अपने निवास कार्यालय ‘‘स्पीकर हाऊस’’ पहुँचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का वहां भी उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत हैलिफैक्स (कनाडा) में आयोजित 65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में शामिल होने तथा लंदन एवं दुबई के अध्ययन दौरे के लिए 18 अगस्त, 2022 को रायपुर से रवाना हुए थे।