प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 5 नवम्बर, 2017

- राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में हिस्सा लेने हेतु मान. अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल 6 नवम्बर को बांग्लादेश के लिए प्रस्थान करेंगे

राष्ट्रकुल संसदीय संघ का 63 वाँ सम्मेलन बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 1-8 नवम्बर, 2017 तक आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन की मुख्य थीम "संसदविदों की कार्यकुशलता में उच्च स्तर में निरंतर अभिवृद्धि" है। इस सम्मेलन में लगभग 8 विषयों पर कार्यशालाएँ आयोजित की गई थीं जिसमें छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल को जलवायु परिवर्तन एवं विभिन्न चुनौतियों का समाधान निकालने में संसद की भूमिका, प्रजातांत्रिक व्यवस्था का दायित्व विषय पर दिनांक 6 नवम्बर, 2017 को हिस्सा लेना निर्धारित किया गया था।

भारत के राष्ट्रपति के रायपुर प्रवास के फलस्वरूप माननीय अध्यक्ष 6 नवम्बर को सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले सके किन्तु सम्मेलन की शेष अवधि में हिस्सा लेने के लिए 6 नवम्बर की सायं इंडिगो की फ्लाईट संख्या 6E-252 से कलकत्ता एवं वहां से रात्रि में ही प्रस्थान कर ढाका पहुंचेंगे।

माननीय अध्यक्ष अब 7 नवम्बर को क्लोजिंग प्लीनरी एवं राष्ट्रकुल संसदीय संघ के चेयरपर्सन के निर्वाचन सहित अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के पश्चात् दिनांक 8 नवम्बर को कलकत्ता होते हुए विदेश मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 3 देशों - साऊथ अफ्रीका, कनाडा एवं अमेरिका के अध्ययन दौरे पर प्रस्थान करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार माननीय अध्यक्ष दिनांक 23 नवम्बर को वापस दिल्ली पहुंचेंगे।