प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 5 अक्टूबर 2016

-"हमर छत्तीसगढ’’ योजना के तहत् बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधानसभा परिसर का भ्रमण किया
-विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल से विधानसभा परिसर में भेंट की

"हमर छत्तीसगढ’’ योजना के तहत् बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के लगभग 125 पंचायत प्रतिनिधियों ने आज विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। विधानसभा परिसर में इन प्रतिनिधियों ने सदन, सेन्ट्रल हॉल, पुस्तकालय, समिति कक्ष एवं प्रेक्षागृह का अवलोकन किया। विधानसभा परिसर भ्रमण उपरांत इन प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से प्रेक्षागृह में भेंट की ।

इस अवसर पर मान. विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का विधानसभा परिसर में आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि यह विधानसभा छत्तीसगढ़ राज्य की सर्वोच्च पंचायत है जहाँ निर्वाचित जनप्रतिनिधि विचार-विमर्श कर प्रदेश के विकास की रूपरेखा, नीतियों का निर्धारण करते हैं। साथ ही कानून बनाने, विभिन्न योजनाओं हेतु राज्य शासन को बजट की स्वीकृति देने तथा कार्यपालिका की जवाबदेही सुनिश्चित करने का कार्य भी सभा द्वारा ही संपादित किया जाता है। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को विधानसभा की कार्य-प्रक्रिया पर केन्द्रित एक फिल्म भी दिखायी गयी।

इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे।