प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 05.09.2022 |
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के पश्चात दिनांक 06 सितंबर 2022 को रायपुर पहुचेंगे |
हैलिफैक्स (कनाडा) में आयोजित 65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने एवं लंदन, दुबई के अध्ययन दौरे के पश्चात् छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मंगलवार, दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-712 से सायं 06.55 बजे स्वामी विवेकानन्द विमानतल रायपुर पहुंचेंगे। |