प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 04 जनवरी, 2020

- विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में "महापुरूषों के तैल चित्रों का अनावरण"

छत्तीसगढ़ विधान सभा स्थित सेन्ट्रल हाॅल में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में आज पूर्वान्हः 10.30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, श्रीमती इंदिरा गांधी एवं श्री राजीव गांधी के विशालकाय तैल चित्रों का अनावरण विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत, मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने किया । इस अवसर पर मान. शिक्षा मंत्री डॉ.. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मान. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, मान. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, मान. विधायक गण एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे़ उपस्थित थे ।

उल्लेखनीय है कि आज ही विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत का पंचम विधान सभा अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ है । इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को विधान सभा अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं विश्वास व्यक्त किया कि विधान सभा अध्यक्ष के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधान सभा बुलंदियों की नई ऊचाईयों तक पहुंचेगी । पूर्व मंत्री एवं माननीय विधायक श्री अजय चन्द्राकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।