प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 02 दिसम्बर 2020

- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने श्री ललित सुरजन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

-छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं देशबंधु पत्र समूह के प्रधान संपादक श्री ललित सुरजन के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि- श्री ललित सुरजन जी विगत आधी सदी से अधिक समय तक मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की हिंदी पत्रकारिता में लगातार सक्रिय थे। वे अखबार, पत्रिका के संपादन के अलावा संस्कृति, साहित्य और समाज के अनेक मुद्दों से जुड़े हुए आंदोलनों में लगातार सक्रिय रहते थे। लोकतंत्र पर गहरा विश्वास रखने वाले श्री सुरजन का निधन छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। डॉ. महंत ने श्री सुरजन को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।