प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 02.11.2022

-मान.विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश नैय्यर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश नैय्यर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में डॉ. महंत ने कहा कि-श्री नैय्यर ने अपनी लेखनी से पत्रकारिता को एक नया आयाम दिया। वे सदैव निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के पक्षधर थे। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि- रमेश नैय्यर जी हिंदी और अंग्रेजी में समान अधिकार से कलम चलाते थे। श्री रमेश नैयर जी ने 1965 में ‘‘युगधर्म’’ से अपनी पत्रकारिता की यात्रा आरंभ की एवं वे अंतिम समय तक पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे। वे जनसामान्य की समस्याओं को सदैव पूरी मुखरता के साथ उठाते थे।

डॉ. चरणदास महंत ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश नैय्यर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है।