प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 02 जनवरी 2021

- विधान सभा अध्यक्ष 04 जनवरी को करेंगे छत्तीसगढ़ विधान सभा के वर्ष 2021 के कैलेण्डर का विमोचन

- छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सोमवार, दिनांक 04 जनवरी, 2021 को पूर्वाह्न 10.30 बजे विधान सभा परिसर स्थित समिति कक्ष क्रमांक-01 में छत्तीसगढ़ विधान सभा के वर्ष 2021 के कैलेण्डर का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर मान. नेता प्रतिपक्ष, मान. मंत्रीगण, मान. विधान सभा उपाध्यक्ष एवं मान. विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार, दिनांक 04 जनवरी, 2021 को मान. डॉ. चरणदास महंत का छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है।