प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 01.03.2023

-मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं मान. मुख्यमंत्री ने मान. मंत्रियों के विधानसभा परिसर स्थित नवनिर्मित कक्षों का किया लोकार्पण

विधान सभा परिसर स्थित डी-ब्लाक में मान. मंत्रियों के लिए निर्मित नवीन कक्षों का लोकार्पण बुधवार, दिनांक 01 मार्च, 2023 को मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री श्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मान. श्री टी.एस.सिंहदेव, मान. वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, मान. नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, खाद्य मंत्री मान. श्री अमरजीत भगत, मान. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, मान. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मान. संसदीय सचिव मान. विधायकगण एवं विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा उपस्थित थे। इस भवन में कुल तीन तल हैं, जिनमें मंत्रियों के उपयोग हेतु कुल 14 कक्षों का निर्माण किया गया है।