प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 31 दिसम्बर 2014

नववर्ष पर विधान सभा अध्यक्ष की शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रदेश की जनता को नूतन वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कामना की है कि नया वर्ष प्रदेश एवं समाज के सभी वर्गों के लिए मंगलकारी हो। शांतिप्रिय व सदभावना के टापू के रूप में चर्चित छत्तीसगढ़ में साम्प्रदायिक सदभाव और समरसता की भावना और अधिक सुदृढ़ हो। हमारा यह नया राज्य धर्म, कला, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में ही नहीं अपितु राजनीतिक शुचिता, पारदर्शिता तथा उच्च संसदीय परंपराओं के निर्वहन में भी अग्रणी राज्य के रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रतिष्ठित हो।

श्री अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह नव वर्ष चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।