प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 31 क्टूबर 2015

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को विधानसभा अध्यक्ष महोदय का संदेश

राज्य स्थापना दिवस की पंद्रहवीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य आज हम सबके समन्वित प्रयास से प्रगति पथ पर अग्रसर है। यह अवसर है हमारे पूर्वजों को सादर स्मरण करने का जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का सपना देखा था। हम सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य का उदय हमारी लंबी वैचारिक शांतिपूर्ण साधना का सुखद प्रतिसाद है।

आज आवश्यकता इस बात की है कि हम अपनी लोकसंस्कृति, लोककला और लोकपरम्परा को संरक्षित रखते हुए विकास पथ पर आगे बढ़े। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को आह्वान किया है कि आइये मन, वचन और कर्म से हम छत्तीसगढ़ राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृत संकल्पित हों। उन्होंने यह भी कामना की कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य सभी क्षेत्रों में विकास के नये सोपनों को सृजित करने में सफल हो।