प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 30 सितंबर 2019

-दिनांक 02 एवं 03 अक्टूबर को होगा विधान सभा का विशेष सत्र

- सभा में चर्चा के अलावा होंगे विभिन्न आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा का 02 दिवसीय विशेष सत्र दिनांक 02 एवं 03 अक्टूबर 2019 को आहूत किया गया है। इस सत्र के दौरान दिनांक 02 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर मान. राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उइके, मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मान. मंत्रीगण, मान. सांसद एवं मान. विधायकगण पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात् पद्मश्री डॉ. भारती बंधु द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 02 अक्टूबर को प्रातः 10.40 बजे सेन्ट्रल हॉल के समक्ष लॉन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन मान. राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उइके, मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक के द्वारा किया जायेगा। इसके उपरांत पूर्वाह्न 11.00 बजे से 01.30 बजे सभा की कार्यवाही में महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर मान. सदस्य चर्चा करेंगे। दोपहर 1.45 से 2.00 बजे तक सेन्ट्रल हॉल में मान. सदस्यों का समूह छायाचित्र एवं छत्तीसगढ़ के मान. संसद सदस्यों का समूह छायाचित्र होगा। 4.00 से 5.00 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही जारी रहेगी। शाम 6.00 बजे से विधान सभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी प्रेक्षागृह में श्री टीकम जोशी द्वारा एकल नाटक की प्रस्तुति होगी।

दिनांक 03 अक्टूबर को 11.00 बजे से 01.30 बजे तक सदन की कार्यवाही में महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर मान. सदस्य चर्चा करेंगे। अपराह्न 4.00 बजे से श्री लक्ष्मी दास, पूर्व अध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग आयोग तथा सदस्य कार्यकारिणी समिति, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति का व्याख्यान एवं सायं 4.30 बजे से डॉ. अपूर्वानंद, प्राध्यापक, दिल्ली विश्वविद्यालय का व्याख्यान होगा। इसके पश्चात् सायं 6.00 बजे से छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्मभूषण डॉ. तीजन बाई की प्रस्तुति होगी।