प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 30 सितंबर 2014

अंतागढ़ से भारतीय जनता पार्टी के नव-निर्वाचित विधायक श्री भोजराज नाग ने शपथ ली

छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने आज विधान सभा परिसर स्थित अपने कक्ष में पूर्वाह्न 11.55 बजे अंतागढ़ विधान सभा क्षेत्र के उप-चुनाव में निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री भोजराज नाग को शपथ दिलाई। विधायक श्री भोजराज नाग ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर सांसद श्री विक्रम उसेन्डी, विधायक श्री महेश गागडा सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।

 

विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, सासंद श्री विक्रम उसेन्डी एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने नव-निर्वाचित विधायक श्री भोजराज नाग को शपथ ग्रहण पश्चात् पुष्प-गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।