प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 30 जून 2022

-रथ यात्रा पर मान. विधान सभा अध्यक्ष ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं.

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने प्रदेश वासियों को रथ यात्रा के पावन अवसर पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। अपने शुभकामना संदेश में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि-रथ यात्रा भारत के पवित्र त्योहारों में से एक है । रथ यात्रा केवल महान अध्यात्मिक पर्व ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता से जुड़ा हुआ जनपर्व भी है । उन्होने कहा कि-यह त्यौहार सौहार्द्र, समानता और एकता का प्रतीक है । उन्होने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण एवं प्रदेश के विकास में उत्कल समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि- उत्कल समाज सदैव प्रदेश के हित एवं विकास के कार्यों में पूर्व की भांति अपनी भूमिका निभाता रहेगा। भगवान जगन्नाथ जी के आर्शीवाद से छत्तीसगढ़ राज्य में समृद्धि, शांति, सदभावना एवं समरसता का विस्तार होगा ।