प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 30 अप्रेल, 2014

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने ग्रीष्म ऋतु में गौमाता हेतु गौ-जलपात्रों के वितरण का शुभारंभ किया

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने आज अपने निवास में छ.ग. गोसंपदा प्रबंधन सेवा संस्थान के तत्वाधान में गौवंशों के लिये 201 गौ-जलपात्रों का लोकापर्ण किया। ये गौ जलपात्र राजधानी के विभिन्न वार्डो में भीषण गर्मी में घुमन्तु गायों के लिये पीने का पानी उपलब्ध करायेगा।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि- गाय भारतीय संस्कृति, समृध्दि एवं धर्म का मूल आधार है। सभी धर्मों एवं मजहबों में गौ माता पूजनीय है। गोदुग्ध उत्पादों से मानव जीवन में आरोग्य आती है, गाय को कामधेनू भी कहा गया है, जो सभी मनोरथों को पूर्ण करने में समर्थ है। विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि - भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, वैज्ञानिक जांच से भी यह स्पष्ट है कि गौमाता के शरीर का हर अवयव उपयोगी एवं स्वास्थ्य के लिये पोषक होता है। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा के प्रति समर्पित भाव से छ.ग. गोसम्पदा प्रबंधन सेवा संस्थान एवं गौवंश विकास प्रकोष्ठ का कार्य अनुकरणीय है।

संस्था के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंघानिया ने बताया कि शहर में गौवंशों के लिये पिछले पांच वर्षों से निरंतर विभिन्न वार्डों में गौ जलपात्रों के वितरण का कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष 201 जलपात्रों के वितरण की शुरूआत आज की जा रही है।

इस अवसर पर गौवंश प्रकोष्ठ के पदाधिकारी श्री नारायण भूषणिया, श्री अरविंद देशपांडे, श्री अनिल अग्रवाल, श्री कुमार साहू, श्री मुजफ्फर अली, श्री हरि नारायण यादव, श्री सेनकुमार बोथरा, श्री सुनिल माहेश्वरी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।