प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 29 सितंबर 2019

-विदेश प्रवास से लौटे विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत

- विमानतल पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अपने 15 दिन के विदेश प्रवास के पश्चात्, आज पूर्वाह्न 11.50 बजे एयर इंडिया की नियमित उड़ान से स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचे। कोरबा सांसद मान. श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं विधानसभा सचिव श्री चन्द्रशेखर गंगराड़े भी उनके साथ थे। विमानतल पहुंचने पर पाली-तानाखार विधान सभा  क्षेत्र के मान. विधायक श्री मोहित राम सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं, मित्रों, शुभचिन्तकों एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी के साथ आत्मीय स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया। विमानतल से अपने निवास कार्यालय "स्पीकर हाऊस" पहुँचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का वहां भी उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत युगांडा में आयोजित 64वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में शामिल होने एवं दक्षिण अफ्रीका तथा अमेरिका के अध्ययन दौरे के लिए 14 सितम्बर 2019 को रायपुर से रवाना हुए थे।