प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 29 सितंबर 2014

अंतागढ़ विधान सभा क्षेत्र से नव-निर्वाचित विधायक श्री भोजराज नाग दिनांक 30 सितम्बर को शपथ लेंगे

छत्तीसगढ़ राज्य के अंतागढ़ विधान सभा क्षेत्र से उप निर्वाचन में विधान सभा के निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री भोजराज नाग, मंगलवार, दिनांक 30 सितम्बर 2014 को प्रातः 11.30 बजे विधान सभा भवन स्थित, विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल के कक्ष में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। उल्लेखनीय है कि अंतागढ़ विधान सभा की सीट श्री विक्रम उसेन्डी के सांसद चुने जाने के पश्चात् उनके इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई थी।