प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 28 सितंबर 2019 |
-विधान सभा अध्यक्ष डॉ.महंत 29 सितम्बर 2019 को रायपुर आयेंगे. |
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कम्पाला (युगांडा) मे आयोजित 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने एवं दक्षिण अफ्रीका तथा अमेरिका के अध्ययन दौरे के पश्चात रविवार, दिनांक 29 सितम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11.50 बजे एयर इंडिया की नियमित उड़ान से रायपुर के स्वामी विवेकानन्द विमानतल पहुचेंगे । उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत अपने 15 दिवसीय विदेश प्रवास के लिए 14 सितम्बर 2019 को रायपुर से रवाना हुए थे ।
डॉ.महंत 28 सितम्बर 2019 को कम्पाला (युगांडा) से रवाना होकर 29
सितम्बर 2019 को प्रातः 7.30 बजे मुंबई एयर पोर्ट पहुचेंगे और मुंबई से
एयर इंडिया की उड़ान संख्या ए.आई-651 से रवाना होकर पूर्वान्ह 11.50 बजे
स्वामी विवेकानन्द विमानतल रायपुर आयेंगे ।
|