प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 28 अगस्त 2014

गणेश चतुर्थी के अवसर पर माननीय विधान सभा अध्यक्ष महोदय का संदेश

छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रदेश वासियों को गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी हमारी आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण है।

लोकमान्य तिलक ने जिस उद्देश्य के साथ विनायक स्थापना का सूत्रपात महाराष्ट्र में आरम्भ किया था आज पूरा देश उससे ओतप्रोत है। गणेश चतुर्थी राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक संकल्प को स्मरण करने का पुण्य दिवस है।

हमें आज के दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि जिस उद्देश्य से यह पर्व आरम्भ हुआ है, उसकी उपयोगिता और महत्व को बनाए रखने में हमारा यथेष्ठ योगदान सुनिश्चित हो।