प्रेस विज्ञप्ति |
||||||||
दिनांक 28 जुलाई 2016 |
||||||||
-"हमर छत्तीसगढ’’
योजना के तहत् बलौदाबाजार जिले के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधानसभा परिसर
का भ्रमण किया |
||||||||
"हमर छत्तीसगढ’’ योजना के तहत् बलौदाबाजार जिले के लगभग 170 पंचायत प्रतिनिधियों ने आज विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। विधानसभा परिसर में इन प्रतिनिधियों ने सदन, सेन्ट्रल हॉल, पुस्तकालय, समिति कक्ष एवं प्रेक्षागृह का अवलोकन किया। विधानसभा परिसर भ्रमण उपरांत इन प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से प्रेक्षागृह में भेंट की । इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे। बलौदाबाजार जिले के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-छत्तीसगढ राज्य के निर्माण के पश्चात् विगत 16 वर्षो में राज्य की विकास यात्रा से अवगत कराने के उद्देशय से मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मंशा के अनुरूप "हमर छत्तीसगढ’’ योजना के तहत् प्रदेश के प्रत्येक जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों को राजधानी रायपुर के महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि- किसी भी प्रदेश की विधानसभा सर्वोच्च पंचायत होती है। जनप्रतिनिधि तभी सफल हो सकते है जब वे जनता का विश्वास हासिल करें, जनता का विश्वास तभी हासिल किया जा सकता है जब जनप्रतिनिधि जनता के सुख-दुख में सहभागी बने एवं जन समस्याओं को विभिन्न माध्यम से सदन में उठाये। उन्होने कहा कि-प्रजातंत्र की सबसे छोटी इकाई पंच, उपसरपंच एवं सरपंच में समाहित है और यहां से सफलता की सीढी चढकर ही जनप्रतिनिधि विधानसभा एवं लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि- विधानसभा में जनता के द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं को किस तरह से सभा में उठाते हैं यह सब जानने का अधिकार प्रदेश की ढाई करोड जनता को है। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि-छत्तीसगढ विधानसभा में प्रत्येक विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होती है तथा उसके पारण के पश्चात् ही बजट पारित किया जाता है। उन्होंने बजट की प्रक्रिया, सभा की बैठक व्यवस्था एवं प्रश्न इत्यादि के संबंध में भी प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने प्रतिनिधियों को
संबोधित करते हुए कहा कि-विगत 16 वर्षो में प्रदेश ने विकास के जिन
नये सोपानों को तय किया उसमें जनप्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत
महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि-प्रदेश के निर्वाचित विधायक
विधानसभा के माध्यम से सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करते हैं।
विधानसभा के लिए निर्वाचित 90 जनप्रतिनिधि प्रदेश की ढाई करोड जनता
का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि
विधानसभा के संबंध में विस्तृत जानकारी होने से इन प्रतिनिधियों का
प्रजातंत्र में विश्वास और अधिक सुदृढ होगा। |
||||||||