प्रेस विज्ञप्ति |
|||
दिनांक 28 जुलाई, 2015 |
|||
- नवीन विधायक विश्राम-गृह के लिए सेरीखेडी में 38 एकड़ भूमि आबंटित - मान. विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्थल निरीक्षण |
|||
छत्तीसगढ़ के मान. विधायकों के लिए नवीन विधायक विश्राम-गृह का निर्माण सेरीखेडी में किया जाना प्रस्तावित है। नवीन विधायक विश्राम-गह के निर्माण के लिए सेरीखेडी में 38 एकड़ जमीन एवं चतुर्थ विधानसभा के मान. सदस्यों के लिए 12 एकड़ जमीन का हस्तांतरण राजस्व विभाग द्वारा लोकनिर्माण विभाग को कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, मान. कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं मान. विधायक श्री देवजी भाई पटेल ने सेरीखेडी में प्रस्तावित नवीन विधायक विश्राम-गृह के लिए आबंटित भूमि का स्थल निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा, राजस्व विभाग के सचिव श्री के.आर. पिस्दा, श्री एस.एस. बजाज, उपाध्यक्ष, एनआरडीए, कलेक्टर रायपुर, लोक निर्माण विभाग एवं छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे। |
|||
|
|
||