प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 27 मार्च 2017 |
विधान सभा परिसर में "उत्कृष्टता अलंकरण समारोह" का गरिमामय आयोजन |
छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित पं. श्यामा प्रसाद मुकर्जी प्रेक्षागृह में आज एक गरिमामय कार्यक्रम में "उत्कृष्टता अलंकरण समारोह’’ का आयोजन किया गया। इस समारोह में वर्ष 2014, 2015 एवं 2016 के "उत्कृष्ट विधायक’’, "उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार’’ एवं "उत्कृष्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया रिपोर्टर’’ को मान. राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मान. विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने की। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मान. विधान सभा उपाध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान, मान. श्री नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री अजय चन्द्राकर विशिष्ट आतिथ्य के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मान. मंत्रीगण, मान. सांसद, मान. विधायकगण, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रबुद्धजन एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। इस समारोह में वर्ष 2014 के लिए "उत्कृष्ट विधायक’’ के रूप में श्री देवजी भाई पटेल, विधायक धरसीवां एवं श्री मोतीलाल देवांगन, विधायक जांजगीर चांपा, वर्ष 2015 के लिए श्री शिवरतन शर्मा, विधायक भाटापारा एवं श्री धनेन्द्र साहू, विधायक अभनपुर एवं वर्ष 2016 के लिए श्रीमती सरोजनी बंजारे, विधायक डोंगरगढ़ एवं श्री कवासी लखमा, विधायक कोंटा को सम्मानित किया गया। "उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार’’ के लिए वर्ष 2014 के लिए श्री प्रवीण पाठक, संवाददाता, दैनिक हरिभूमि, वर्ष 2015 के लिए श्री रविकांत कौशिक, संवाददाता, सांध्य दैनिक प्रखर समाचार एवं वर्ष 2016 के लिए श्री बृजेश द्विवेदी, संवाददाता, दैनिक नवभारत एवं "उत्कृष्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया’’ से वर्ष 2014 के लिए श्री देवेश तिवारी, रिपोर्टर एवं श्री अभिषेक पाटसकर सहयोगी कैमरामेन, जी न्यूज (मध्य प्रदेश/ छत्तीसगढ़), वर्ष 2015 के श्री प्रकाश होता, रिपोर्टर एवं श्री इमरान कुरेशी, सहयोगी कैमरामेन ई.टी.वी. (मध्य प्रदेश/ छत्तीसगढ़), तथा वर्ष 2016 के लिए श्री धनवेन्द्र जायसवाल, रिपोर्टर एवं श्री मुकेश दरयाब, सहयोगी कैमरामेन, आई.बी.सी.-24 को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मान. राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने कहा कि-उत्कृष्टता अलंकरण समारोह संसदीय शासन व्यवस्था में विश्वास रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति, समूह, संगठन और संस्था के लिए एक आदर्श है और वे छत्तीसगढ विधान सभा की इस स्वस्थ संसदीय परिपाटी की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं। उन्होने कहा कि- लोकतंत्र में निर्वाचित प्रतिनिधि पर जनता अपना विश्वास व्यक्त करती है, उन्हें श्रेष्ठ मानती है तभी वे निर्वाचित होते हैं। इस दृष्टि से हमारी छत्तीसगढ विधान सभा के सभी सदस्य श्रेष्ठ हैं और वे इस आयोजन को श्रेष्ठता में अतिश्रेष्ठ का चयन मानते हैं। लोकतंत्र में पत्रकारिता की महत्ता प्रतिपादित करते हुए उन्होने कहा कि-लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन में पत्रकारिता अपनी सामाजिक सरोकार के प्रति निरंतर समर्पित रहे जिससे हम अपने बहतर भविष्य की ओर आगे बढें। मान. राज्यपाल महोदय ने प्रदेश की नक्सल समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि-नक्सल समस्या ने प्रदेश के विकास को रोकने का काम किया है इसलिए पक्ष एवं विपक्ष दोनों को साथ मिलकर इस समस्या का अतिशीघ्र निराकरण करने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि प्रदेश विकास एवं खुशहाली के रास्ते पर चल सके। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि-उत्कृष्टता अलंकरण समारोह केवल पुरस्कारों का वितरण समारोह ही नहीं है, अपितु लोकतंत्र के दो प्रमुख स्तंभों विधायिका और पत्रकारिता के प्रति आदर और सम्मान के भाव का भी प्रतीक है। विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने छत्तीसगढ राज्य में श्रेष्ठ संसदीय वातावरण के निर्माण में सभी मान. सदस्यों के योगदान की प्रशंसा की। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उत्कृष्ट विधायकों एवं उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार पुरस्कार से सम्मानितों को बधाई देते हुए कहा कि-जिन मान. विधायकों को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है उनके दायित्व सभा के प्रति और बढ़ गये हैं। उन्होंने कहा कि- पुरस्कार प्राप्त विधायक सभा में हमेशा सक्रिय रहे हैं एवं जनसमस्याओं के मुद्दों को प्रमुखता से सभा में उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि-पुरस्कार प्राप्त रिपोर्टरों ने भी सभा की कार्यवाही की रिपोर्टिंग में उत्कृष्ट संसदीय परम्पराओं का पालन करते हुए अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है। उन्होंने उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित श्री देवजी भाई पटेल का उल्लेख करते हुए कहा कि लगातार तीन बार श्रेष्ठता कायम रखना बड़ी बात है। मान. श्री कवासी लखमा की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि-कवासी लखमा की सदन में अपनी एक विशिष्ठ पहचान है एवं वे अपनी याददाश्त से सदन में जो बात रखते हैं वे काफी तार्किक और दमदार होती है। उत्कृष्ट अलंकरण समारोह को मान. नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव ने संबोधित करते हुए पुरस्कृत विधायकों तथा प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को बधाई दी। विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने समारोह के आरंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए पिछले 17 वर्षों में छत्तीसगढ विधान सभा की उपलब्धियों का भी विस्तार से उल्लेख किया। संसदीय कार्यमंत्री मान. श्री अजय चन्द्राकर ने आभार करते हुए संदन में विधायकों की रचनात्मक भूमिका के प्रति अपने विचार व्यक्त किये व प्रतिपक्ष की रचनात्मक भूमिका का विशेष उल्लेख किया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, विधानसभा उपाध्यक्ष मान. श्री बद्रीधर दीवान एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने मान. राज्यपाल महोदय का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। उत्कृष्टता अलंकरण समारोह के पश्चात् पद्मश्री श्री अनुज शर्मा द्वारा लोक संस्कृति पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम "आरूग बैंड’’ की प्रस्तुति हुई।
|