प्रेस विज्ञप्ति |
||||||||||||
दिनांक 27 फरवरी 2018 |
||||||||||||
विधानसभा परिसर में "होली मिलन समारोह" उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया |
||||||||||||
छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में आज "होली मिलन समारोह" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष मान. श्री टी.एस. सिंहदेव, मान. मंत्रीगण, मान. संसदीय सचिव, मान. सदस्य, विधानसभा के सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े, गणमान्य, मीडिया के प्रतिनिधि एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। "होली मिलन समारोह" के अवसर पर फाग गायन एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि डॉ. सुरेन्द्र दुबे (रायपुर), इंदौर के श्री सत्यनारायण सत्तन एवं मुम्बई के श्री सुभाष काबरा ने अपनी रचनाओं से उपस्थित जनों का मनोरंजन किया। होली मिलन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष मान. श्री टी.एस. सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मान. मंत्रियों, मान. विधायकों, पूर्व विधायकों एवं उपस्थितजनों ने एक दूसरे को रंग एवं गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मान. मंत्री सर्वश्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, श्री अजय चन्द्राकर एवं मान. विधायकों ने होली के उमंग एवं उल्लास में अपने नृत्य एवं गायन के माध्यम से अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां दी। उपस्थितजनों पर होली का रंग ऐसा चढ़ा कि सभी झूमने पर मजबूर हो गये। अंत में संसदीय कार्य मंत्री मान. श्री अजय चन्द्राकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। |
||||||||||||