प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 26 जुलाई 2014 |
विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, केमरून में आयोजित राष्ट्रकुल संसदीय संघ के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे |
राष्ट्रकुल संसदीय संघ का सम्मेलन दिनांक 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2014 तक अफ्रीका महाद्वीप के केमरून देश में आयोजित किया जा रहा है । राष्ट्रकुल संसदीय संघ जिसका मुख्यालय लंदन में है, प्रतिवर्ष राष्ट्रकुल संसदीय संघ का सम्मेलन अलग-अलग सदस्य देशों में आयोजित करता है, जिसमें राष्ट्रकुल संसदीय संघ के लगभग 60 देशों की 125 शाखाओं के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं तथा संसदीय प्रणाली एवं अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करते हैं । इस सम्मेलन में भारत की संसद (लोकसभा एवं राज्यसभा) के अध्यक्ष एवं उप सभापति, कुछ वरिष्ठ सांसद सहित प्रत्येक राज्य के विधान सभा के अध्यक्ष एवं विधान मण्डलों के सभापति भारतीय प्रतिनिधि-मण्डल के सदस्य के रूप में हिस्सा लेते हैं । भारतीय प्रतिनिधि-मण्डल के सहयोग के लिये लोक सभा के महासचिव एवं तीन राज्यों के विधान मण्डलों के सचिवों को भारतीय प्रतिनिधि-मण्डल के सचिव के रूप में सम्मिलित किया जाता है । केमरून में होने वाले राष्ट्रकुल संसदीय संघ के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा को भी भारतीय प्रतिनिधि-मण्डल के सचिव के रूप में सम्मिलित किया गया है । |