प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 26 मार्च 2017 |
विधान सभा परिसर में 27 मार्च को "उत्कृष्टता अलंकरण समारोह" का आयोजन |
छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित पं. श्यामा प्रसाद मुकर्जी प्रेक्षागृह में दिनांक 27 मार्च 2017 को सायं 7.30 बजे माननीय राज्यपाल महोदय श्री बलरामजी दास टंडन के मुख्य आतिथ्य एवं मान. विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, मान. विधान सभा उपाध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री अजय चन्द्राकर के विशिष्ट आतिथ्य में "उत्कृष्टता अलंकरण समारोह" का आयोजन किया गया है। इस समारोह में वर्ष 2014 के लिए "उत्कृष्ट विधायक" के रूप में श्री देवजी भाई पटेल, विधायक धरसीवां एवं श्री मोतीलाल देवांगन, विधायक जांजगीर चांपा, वर्ष 2015 के लिए श्री शिवरतन शर्मा, विधायक भाटापारा एवं श्री धनेन्द्र साहू, विधायक अभनपुर एवं वर्ष 2016 के लिए श्रीमती सरोजनी बंजारे, विधायक डोंगरगढ़ एवं श्री कवासी लखमा, विधायक कोंटा को सम्मानित किया जायेगा। "उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार" में वर्ष 2014 के लिए श्री प्रवीण पाठक, संवाददाता, दैनिक हरिभूमि, वर्ष 2015 के लिए श्री रविकांत कौशिक, संवाददाता, सांध्य दैनिक प्रखर समाचार एवं वर्ष 2016 के लिए श्री बृजेश द्विवेदी, संवाददाता, दैनिक नवभारत को सम्मानित किया जायेगा। इसी तरह "उत्कृष्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया रिपोर्टर" में वर्ष 2014 के लिए श्री देवेश तिवारी, रिपोर्टर एवं श्री अभिषेक पाटसकर सहयोगी कैमरामेन, जी न्यूज (मध्य प्रदेश/ छत्तीसगढ़), वर्ष 2015 के लिए श्री प्रकाश होता, रिपोर्टर एवं श्री इमरान कुरेशी, सहयोगी कैमरामेन ई.टी.वी. (मध्य प्रदेश/ छत्तीसगढ़), तथा वर्ष 2016 के लिए श्री धनवेन्द्र जायसवाल, रिपोर्टर एवं श्री मुकेश दरयाब, सहयोगी कैमरामेन, आई.बी.सी.-24 को सम्मानित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में मान. मंत्रीगण, मान. सांसद, मान. विधायकगण, मान.
पूर्व विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रबुद्धजन एवं मीडिया के
प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे।
उत्कृष्टता अलंकरण समारोह के पश्चात् "सांस्कृतिक
संध्या" का भी आयोजन किया गया है। |