प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 26 फरवरी 2018

विधानसभा परिसर स्थित प्रेक्षागृह में शरमन जोशी के प्रसिद्ध हास्य नाटक "राजू, राजा, राम और मैं" का मंचन

"विधायक क्लब" छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वावधान में आज विधानसभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी प्रेक्षागृह में श्री शरमन जोशी अभिनीत हास्य नाटक "राजू, राजा, राम और मैं" का मंचन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मुख्यमंत्री मान. डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष मान. श्री टी.एस. सिंहदेव, संसदीय कार्य मंत्री मान. श्री अजय चन्द्राकर, कृषि मंत्री मान. श्री बृजमोहन अग्रवाल, संस्कृति मंत्री मान. श्री दयालदास बघेल, मंत्री परिषद के मान. सदस्य, मान. संसदीय सचिव, मान. विधायकगण, विधानसभा के सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े, शासन के वरिष्ठ अधिकारी, प्रेस प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध अभिनेता श्री शरमन जोशी की नाट्य प्रस्तुति "राजू, राजा, राम और मैं" मूल रूप से मराठी नाटक "सहेली आरई" का हिन्दी रूपान्तरण है इस नाटक का निर्देशन श्री केदार शिंदे द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि - छत्तीसगढ़ एक सांस्कृतिक प्रदेश है इसलिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के मान. सदस्यों की सांस्कृतिक अभिरूचि को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में सांस्कृतिक आयोजन के तहत पहली बार हास्य नाटक का मंचन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में संसदीय कार्य मंत्री मान. श्री अजय चन्द्राकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।