प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 26 जनवरी 2016

- विधानसभा सचिवालय में गणतंत्र दिवस उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया

विधानसभा सचिवालय में गणतंत्र दिवस उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया। विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पश्चात् श्री देवेन्द्र वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल का सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए संदेश का वाचन किया। श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने इस अवसर पर सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि - संविधान के प्रति आस्था और विश्वास प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। आत्म-अनुशासन को जागृत कर ही संविधान के प्रति हम अपनी निष्ठा सुदृढ़ कर सकते हैं। हम सबका यह समन्वित प्रयास होना चाहिए कि अपने कार्य और व्यवहार से हम अपनी राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सम्मान संवर्धित करें। यह भी आवश्यकत है कि राष्ट्र के विकास के लिए हम समुन्नत उर्ध्वगामी विचारों को अपने मस्तिक में स्थान दें वहीं हृदय से अधोःगामी भावना का त्याग कर आदर्श नागरिक होने का परिचय दें।

इस अवसर पर सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नयनाभिराम रोशनी के साथ विधानसभा परिसर एवं भवन नागरिकों के लिए सायं 6.00 बजे तक खुला रखा गया था। हजारो की संख्या में नागरिकों ने इसका लाभ उठाया।