प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 25 जुलाई 2014

हरेली के अवसर पर माननीय विधान सभा अध्यक्ष महोदय का संदेश

छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रदेश वासियों को लोकपर्व हरेली के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेली वास्तव में प्रकृति के प्रति हमारी अनन्य आस्था का प्रतीक है। हरियाली पर्व प्रकृति के प्रति, समर्पण और उपासना का पर्व है। हमें चाहिए कि हम प्रकृति के प्रति अपने मानवीय दायित्वों का पूर्ण गंभीरता से निर्वहन करें। जिससे कि प्रकृति का संतुलन बना रहे। अपने राज्य, अपने देश को धन-धान्य से पूर्ण और हरा-भरा रखने के लिए हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए।
    इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हमारा देश उत्सव, पर्व और त्यौहारों का देश है। यहाँ का जनमानस परस्पर स्नेह,अनुराग,सम्मान और ममता से ओतप्रोत है। हरेली त्यौहार भी इन्ही सब भावों को अपने में समाये हुए हमारा एक महत्वपूर्ण लोकपर्व है।