प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 25 मई 2017

- कार्यपालिका द्वारा किये खर्च पर सभा का वित्तीय नियंत्रण बनाये रखना प्राक्कलन समिति का मुख्य कार्य-विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल

- विधान सभा की वर्ष 2017-18 के लिए गठित प्राक्कलन समिति की प्रथम बैठक संपन्न

छत्तीसगढ़ विधान सभा की वर्ष 2017-18 के लिए गठित प्राक्कलन समिति की प्रथम बैठक आज विधान सभा स्थित मुख्य समिति-कक्ष में संपन्न हुई। समिति की प्रथम बैठक में विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में समिति के सभापति श्री शिवरतन शर्मा, मान. सदस्य श्री धनेन्द्र साहू, श्री खिलावन साहू, श्री चुन्नीलाल साहू (खल्लारी), श्री भोलाराम साहू, श्री बघेल लखेश्वर एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे।

प्राक्कलन समिति की प्रथम बैठक को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-प्राक्कलन समिति महत्वपूर्ण वित्तीय समिति है। प्राक्कलन समिति का प्रमुख कार्य विभागों के प्राक्कलनों पर विचार करना, विभागीय नीति के अनुरूप खर्च पर नियंत्रण कर बचत पर सुझाव देना, साथ ही पूर्व के वित्तीय वर्षो में किये गये खर्च को देखते हुए भविष्य में किन योजनाओं पर कार्य किया जाना है, उनके संबंध में भी सुझाव देना है जिससे शासन के धन का सही कार्यो में उपयोग हो सके। उन्होने कहा कि-समिति का कार्य यह भी है कि विभागों की कार्य पद्धतियों का परीक्षण करें और विभागों की कार्यप्रणाली में किस प्रकार से सुधार किया जा सकता है, उसके संबंध में अनुशंसा करें ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके।

विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने इस बात पर चिंता जताई कि-कई विभागों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं हेतु राशि का प्रावधान तो कर दिया जाता है किन्तु अपरिहार्य कारणों तथा आन्तरिक कार्यप्रणाली के अभाव में या तो राशि खर्च नहीं की जाती है। योजनाओं पर समयबद्ध कार्य नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि-प्राक्कलन समिति को यह भी देखना होता है कि जिन कार्यो के लिए राशि की मांग की गई है उन कार्यो में समयबद्ध रूप से मितव्ययिता के साथ कार्य किया जा रहा है कि नहीं परीक्षण कर सुझाव देना चाहिए।

प्राक्कलन समिति के सभापति श्री शिवरतन शर्मा ने कहा कि-प्राक्कलन समिति का मुख्य कार्य प्रशासन में कार्यपटुता और मितव्ययिता लाने के लिए का सुझाव देना है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी की अपेक्षाओं के अनुरूप समिति अपना कार्य करेगी, जिससे प्रदेश की जनता को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।

बैठक में समिति के समक्ष लंबित कार्यो पर विचार-विमर्श किया गया।

अंत में समिति के मान. सभापति श्री शिवरतन शर्मा ने विधान सभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।