प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 25 मार्च 2015

विधान सभा परिसर में 26 मार्च को "उत्कृष्टता अलंकरण समारोह" का आयोजन

छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में दिनांक 26 मार्च 2015 को सायं 7.00 बजे माननीय राज्यपाल महोदय श्री बलरामजी दास टण्डन के मुख्य आतिथ्य एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर एवं तत्कालीन अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक के विशिष्ट आतिथ्य में "उत्कृष्टता अलंकरण समारोह" का आयोजन किया गया है।

इस समारोह में तृतीय विधान सभा में वर्ष 2012-13 के लिए "उत्कृष्ट विधायक" के रूप में चयनित विधायक श्री देवजी भाई पटेल एवं कांग्रेस के तत्कालीन विधायक श्री हृदयराम राठिया को तथा "उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार" के रूप में दैनिक छत्तीसगढ़ समाचार पत्र के प्रतिनिधि श्री चन्द्रभूषण मिश्रा एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया ई.टी.वी. के रिपोर्टर श्री मनोज सिंह बघेल एवं कैमरामेन श्री मनीष गीते को सम्मानित किया जायेगा। तृतीय विधान सभा के दौरान सभा में "उत्कृष्ट प्रदर्शन" करने वाले विधान सभा के तत्कालीन मान. विधायक स्वर्गीय श्री नन्दकुमार पटेल को "जागरूक विधायक" के रूप में सम्मानित किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में मान. मंत्रीगण, मान. सांसद, मान. विधायकगण, मान. पूर्व विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रबुद्धजन एवं मीडिया के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे। उत्कृष्टता अलंकरण समारोह के पश्चात् कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है।