प्रेस विज्ञप्ति |
||||
दिनांक 25 फरवरी 2014 |
||||
रायपुर, अभनपुर एवं कुरूद के विद्यार्थियों ने विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया |
||||
शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय (सेजबहार), रायपुर, शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर एवं आई.टी.आई, कुरूद के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने आज विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। कार्यवाही अवलोकन पश्चात् इन्होने विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-छत्तीसगढ विधानसभा का गौरवशाली इतिहास रहा है यहां के मान. सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह नियम बनाया है कि यदि कोई मान. सदस्य सभा की कार्यवाही के दौरान गर्भगृह में प्रवेश करता है तो वह स्वमेव निलंबित होजाता है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ विधानसभा में सभी विभागों की अनुदान मांगो पर विभागवार चर्चा होती है एवं बहुमत के आधार पर बजट परित किया जाता है। उन्होने प्रश्नकाल,ध्यानकर्षण एवं स्थगन सूचना तथा शून्यकाल पर भी विद्यार्थियों को सारगर्भित जानकारी दी। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि-विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा के सर्वोच्च प्राधिकारी होते हैं । सदन के नेता एवं नेता प्रतिपक्ष भी सभा के महत्वपूर्ण पदाधिकारी होते हैं। उन्होने कहा कि सत्र एवं सभा की सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारियां विधानसभा की Website: www.cgvidhansabha.gov.in पर उपलब्ध रहती हैं । युवाओं को इसे निरंतर देखना चाहिये साथ ही दूरदर्शन से प्रतिदिन सायं 5 से 6 बजे सत्र की कार्यवाही भी प्रसारित होती है ।
|
||||