प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 25 जनवरी 2016

- विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल पुणे में आयोजित "भारतीय छात्र संसद" में भाग लेंगे

- 27 जनवरी को पुणे के लिए होंगे रवाना

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल 28 जनवरी 2016 को पुणे में भारतीय छात्र संसद फाउण्डेशन एवं महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 6वीं भारतीय छात्र संसद के चौथे सत्र की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम  के चतुर्थ सत्र का विषय "त्वरित कार्यवाही हेतु तैयारी की स्थिति : सेना बनाम पुलिस" रखा गया है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री पी. चिदंबरम् भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी (रिटायर्ड) डॉ. किरण बेदी इस कार्यक्रम में 'विशिष्ट अतिथि' के रूप में सम्मिलित होगी।

भारतीय छात्र संसद फाउण्डेशन का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के लिए नीतिपरक योजनाओं एवं युवाओं की कार्यक्षमता को बढ़ाकर उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। लोकतांत्रिक मूल्यों को बढावा देना एवं आम जनता के प्रति संवेदनशील भाव जगाकर युवाओं में राष्ट्रीय भावना जागृत करने में भी इस संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 27 जनवरी को इंडिगो की रायपुर-नई दिल्ली उडान से प्रातः 11.20 बजे दिल्ली एवं उसी दिन इंडिगो की नई दिल्ली-पुणे उड़ान से अपराह्न 4.50 बजे पुणे पहुंचेंगे।