प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 24 दिसम्बर 2016

- लंदन में आयोजित राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के पश्चात् विधान सभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल रायपुर पहुंचे

- विमानतल पर हुआ आत्मीय स्वागत

लंदन में आयोजित 62वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन तथा सेशल्स एवं मारीशस की अध्ययन यात्रा के पश्चात् विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल शनिवार, दिनांक 24 दिसम्बर 2016 को जेट एयरवेज की नियमित उडान संख्या 9 W 375 से प्रातः 8.25 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानन्द अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पहुंचे।

विमानतल पर विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल का पुष्प-गुच्छ भेंट कर मान. विधायक डॉ. सनम जांगडे, छत्तीसगढ़ राज्य बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस एवं सी.एस.आई.डी.सी. के अध्यक्ष श्री छगन मूंदडा ने उनकी आगवानी की।

विमानतल पर विधान सभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल के स्वागत हेतु उनके विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे। माना विमानतल से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर एवं फूलों की माला पहनाकर विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल के स्वागत हेतु माना विमानतल पर उनके मित्र, शुभचिन्तक, परिजन एवं छत्तीसगढ विधान सभा सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारी भी बडी संख्या में उपस्थित थे।