प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 24 दिसम्बर 2014

क्रिसमस के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष महोदय का संदेश

छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ने क्रिसमस-डे पर प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा है कि बड़ा दिन शान्ति के प्रतिक प्रभु यीशु के इस धरती पर अवतरित होने से उत्पन्न हृदयजनित हर्ष, उल्लास एवं खुशियों का त्यौहार है। यह बर्बरता की हार और करूणा की जीत का त्यौहार है ।

मूलत: यह ईसाई धर्मावलंबियों का त्यौहार है। अनेक जातियों, धर्मो और संस्कृतियों के संगम सदृश इस देश में सभी के अपने-अपने रंग, रूप, रहन-सहन, रीतिरिवाज, दिन और त्यौहार हैं, किन्तु समरस मय राष्ट्र में क्रिसमस-डे को अब मिश्रित संस्कृति के प्रतिक एवं परिचायक के रूप में मनाते हैं क्योकि प्रभु यीशु के पावन संदेश सम्पूर्ण विश्व के लिए दया, क्षमा और करूणा के संदेश हैं।

ईसाई समुदाय द्वारा किए जाने वाले लोकोपकारी सेवाओं एवं उनके योगदान की सराहना करते हुए इस अवसर पर प्रदेश के ईसाई समाज को बधाई देते हुए श्री अग्रवाल जी ने आव्हान किया है कि हम सभी मिलकर स्वस्थ्य समाज और उन्नत राष्ट्र के निर्माण में सहभागी एवं सहयोगी भूमिका के निर्वहन के लिए धर्म, जाति, वर्गभेद, वर्ण, नस्ल की संकीर्ण भावनाओं को त्याग कर प्रभु यीशु जैसे उदार भाव से मानवता एवं राष्ट्र की सेवा का व्रत लें।