प्रेस विज्ञप्ति |
||||||||
दिनांक 24 अगस्त 2017 |
||||||||
- "हमर छत्तीसगढ़" योजना के तहत् कसडोल विधान सभा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधान सभा परिसर का भ्रमण किया - विधान सभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल से विधान सभा परिसर में की भेंट |
||||||||
"हमर छत्तीसगढ़’’ योजना के तहत् कसडोल विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनगांव, कोहरौद, खम्हारडीह, चिरपोटा, जामडीह, धाराशिव, कुम्हारी, डोटोपार, पैजनी एवं ग्राम पंडरिया के पंचायत प्रतिनिधियों ने आज विधान सभा परिसर का भ्रमण किया एवं विधान सभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल से भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पर पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-"हमर छत्तीसगढ़’’ योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि पंचायत प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को ठीक तरह से समझें एवं सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी रखें। सभी मिलकर प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करे। उन्होने कहा कि-कठिन परिश्रम करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। छत्तीसगढ़ राज्य ने भी अपनी 17 वर्षो की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मान. विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि मान. मुख्यमंत्री जी, कई मान. मंत्रियों एवं स्वयं उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत पंचायत प्रतिनिधि के रूप में की। उन्होने मान. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की आशाओं के अनुरूप वर्ष 2022 तक "नये भारत’’ के निर्माण हेतु पंचायत प्रतिनिधियों से संकल्प लेने का आव्हान किया।
इसके पूर्व विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने
पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा की
कार्यवाही, प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी विषय की
सारगर्भित जानकारी दी। |
||||||||