प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 24 अगस्त 2017

छत्तीसगढ़ विधान सभा के मान. सदस्यों का प्रस्तावित विदेश अध्ययन दौरा स्थगित

छत्तीसगढ़ विधान सभा के मान. सदस्यों के आगामी 13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक लंदन, फ्रांस, स्विजरलैण्ड एवं आस्ट्रेलिया के प्रस्तावित अध्ययन दौरे को विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रदेश में सूखे की स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि उक्त प्रस्तावित अध्ययन दौरे में पक्ष, प्रतिपक्ष एवं बहुजन समाजवादी पार्टी के 25 मान. सदस्यों का नाम शामिल किया गया था एवं अध्ययन दौरे हेतु राष्ट्रकुल संसदीय संघ, हाउस ऑफ कामन्स एवं आस्ट्रेलिया से सहमति भी प्राप्त हो .चुकी थी। प्रस्तावित अध्ययन दौरे में पक्ष एवं विपक्ष के निम्नलिखित मान. सदस्य शामिल थे-सर्वश्री श्रवण मरकाम, अशोक साहू, अवधेश चंदेल, डा. खिलावन साहू, राजू सिंह क्षत्री, रामलाल चौहान, राजमहंत सांवला राम डाहरे, रोशन लाल अग्रवाल, श्रीचंद सुन्दरानी, डॉ. सनम जांगडे, नवीन मारकण्डेय, श्याम बिहारी जायसवाल, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, पारसनाथ राजवाडे, डॉ. प्रीतम राम, दिलीप लहरिया, चुन्नीलाल साहू, जनकराम वर्मा, गिरवर जंघेल, संतराम नेताम, मोहन मरकाम, लखेश्वर बघेल, रामदयाल उईके, केशव कुमार चन्द्रा एवं शिवरतन शर्मा।