प्रेस विज्ञप्ति |
||
दिनांक 24 फरवरी 2014 |
||
प्रगति कालेज एवं नया सबेरा विद्यालय, रायपुर के विद्यार्थियों ने विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया. |
||
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से भेंट की |
||
प्रगति कालेज,पत्रकारिता विभाग, रायपुर एवं नया सबेरा विद्यालय, रायपुर के विद्यार्थियों ने आज विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। कार्यवाही अवलोकन पश्चात् इन्होने विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि- प्रश्नोत्तर काल में मान. सदस्य अपने प्रश्न पूछकर सरकार की विधानसभा के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करते हैं । मान. सदस्य यदि मान. मंत्रियों के जवाब से संतुष्ट नहीं हो तो वे उस विषय पर आधे घंटे की चर्चा की मांग भी कर सकते हैं। उन्होने ध्यानाकर्षण एवं शून्यकाल की भी सारगर्भित जानकारी विद्यार्थियों को दी।
इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि- छत्तीसगढ विधानसभा एवं विधानसभा अध्यक्ष महोदय का यह सदैव प्रयास रहा है कि युवा पीढी जिनके कंधों पर भविष्य की जिम्मेदारी है वे संसदीय प्रक्रिया को करीब से देखें एवं समझे जिससे उनमें संसदीय प्रणाली के प्रति आस्था दृढ हो। |
||