प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 24 जनवरी 2015

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष का संदेश

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए विधान सभा अध्यक्ष माननीय श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ने राज्य की जनता को प्रेषित अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा महान राष्ट्रीय पर्व है। संविधान के सृजन से ही देश की आजादी का मूल लक्ष्य हमने हासिल किया।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि हमारे राष्ट्रीय पर्व हमें अवसर देते हैं कि हम आत्म अवलोकन करें कि हम अपने राष्ट्रीय दायित्वों की पूर्ति हेतु कितने सजग हैं? कितने सचेत हैं? राष्ट्र के निर्माण और विकास में हमारी कितनी सहभागिता रही? जन शक्ति ही लोकतंत्र का प्राण तत्व है इसलिए हर नागरिक में दायित्व बोध का होना ही राष्ट्र की उन्नति के पथ को सुनिश्चित करता है।

श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर आह्वान किया कि हम देश की सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए सुदृढ़, सशक्त, सम्पन्न भारत के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान देने का संकल्प लें।