प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 23 दिसंबर 2015

मिलाद-उन-नबी पर विधानसभा अध्यक्ष महोदय जी का संदेश

छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि आज ही के दिन पैगम्बर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था जिन्होंने ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर समता का संदेश दिया था। मोहम्मद साहब, अपनी अद्भुत संगठन क्षमता, दयाभाव, समता और विद्वता की वजह से नबी के रूप में विभूषित हुए थे। उनके प्रेरणादायी संदेश केवल मुस्लिम समुदाय की नहीं अपितु सारी दुनियाँ के समस्त मानव समाज के लिए अनुकरणीय है।

हिन्दु-मुस्लिम की बहुलता वाले हिन्दुस्तान में उनके बताये मार्गों में चलकर हम आज भी इंसानियत की भावना विकसित करके संसार को भाई-चारे का संदेश दे सकते हैं।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने मुस्लिम समाज का आह्वान किया है कि वे प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भावना के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें।