प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 23 जून, 2014 |
रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष का संदेश |
मातृशक्ति की प्रतिरूप वीरांगना दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने राज्य की जनता को प्रेषित अपने संदेश में कहा कि रानी दुर्गावती नारी सम्मान और स्वाभिमान का आदर्श चरित्र है। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि समाज में नारी के महत्व को स्थापित करना और उसे संवर्धित करना हम सबका दायित्व है। किसी भी क्षेत्र् के विकास की संकल्पना को नारी सम्मान के बिना साकार करना असंभव है। आज आवश्यकता इस बात कि है कि हम रानी दुर्गावती के अदम्य साहस,वीरता और दृढ़ संकल्प से लेकर समाज में नारी शक्ति को जागृत करने का संकल्प लें । |