प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 23 जनवरी 2016

-गुजरात के गांधीनगर में आयोजित भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के 78वें सम्मेलन के समापन अवसर पर अध्यक्ष छ.ग. विधान सभा श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया

 

गुजरात के गांधीनगर में आयोजित भारत में विधायी निकायों के 78वें पीठासीन अधिकारियों के दो दिवसीय सम्मेलन की समाप्ति पर लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन का आभार व्यक्त किया एवं सम्मेलन हेतु निर्धारित बिन्दुओं पर जिस सरलता के साथ लोकसभा अध्यक्ष ने मार्गदर्शन दिया उसके लिये अध्यक्ष छ.ग. विधानसभा श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने समस्त पीठासीन अधिकारियों की ओर से उनका अभिवादन और आभार व्यक्त किया।

श्री अग्रवाल ने गुजरात राज्य की विधान सभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के प्रति भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अहमदाबाद में यह सम्मेलन आयोजित कर महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के गुजरात राज्य में आने का अवसर प्रदान किया तथा गुजरात के विकास को प्रत्यक्ष देखने का अवसर मिला। इस अवसर पर उन्होंने गुजरात राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को भी धन्यवाद दिया।

श्री अग्रवाल ने लोक सभा एवं राज्य सभा के महासचिव श्री अनूप मिश्रा एवं श्री शमशेर के.शरीफ तथा गुजरात विधानसभा के सचिव श्री डी.एम. पटेल सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी सम्मेलन के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के फलस्वरूप आभार व्यक्त किया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में, निर्धारित विषयों पर व्यक्त विचारों से न केवल हम सब लाभान्वित हुए अपितु जो विचार यहाँ प्रस्तुत हुए हैं, वे आने वाले समय में संसदीय प्रजातंत्र की सफलता और विधानमण्डलों की गरिमा, प्रतिष्ठा की अभिवृद्धि में सहायक होंगे।