प्रेस विज्ञप्ति |
|||||||||||||||
दिनांक 22 जुलाई, 2015 |
|||||||||||||||
- विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए मान. श्री बद्रीधर दीवान एवं मान. श्री चिन्तामणी महाराज ने नामांकन प्रस्तुत किया |
|||||||||||||||
विधानसभा की प्रक्रिया कार्य संचालन संबंधी नियमावली के नियम 8 के उपनियम (1) के तहत् विधानसभा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए गुरूवार, दिनांक 23 जुलाई 2015 को अपराह्न 3.00 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए समय नियत किया गया था। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए मान. सदस्य श्री बद्रीधर दीवान एवं मान. सदस्य श्री चिन्तामणी महाराज ने आज विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा को अपने नामांकन-प्रपत्र क्रमशः 3 सेट्स एवं 5 सेट्स में प्रस्तुत किए। मान. सदस्य श्री बद्रीधर दीवान का नामांकन-पत्र प्रस्तुत करते समय मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मान. संसदीय कार्यमंत्री श्री अजय चन्द्राकर, मान. राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मान. गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा व भाजपा के बड़ी संख्या में विधायकगण उपस्थित थे तथा मान. श्री चिन्तामणी महाराज का नामांकन-पत्र प्रस्तुत करते समय मान. नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, मान. सदस्य श्री भूपेश बघेल एवं मान. सदस्य श्री सत्यनारायण शर्मा सहित कांग्रेस के अन्य मान. सदस्य उपस्थित थे। |
|||||||||||||||
|
|
||||||||||||||