प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 22 जुलाई 2014

नई राजधानी में विधान सभा भवन एवं विधायक विश्रामगृह स्थल का निर्धारण करने हेतु उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न

मा. विधान सभा अध्यक्ष, मा. मुख्यमंत्री, मा. नेता प्रतिपक्ष एवं मा. मंत्रीगण बैठक में शामिल

नई राजधानी में विधान सभा भवन एवं विधायक विश्रामगृह स्थल का निर्धारण करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आज विधान सभा भवन स्थित समिति कक्ष में विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायकों की समुचित आवास व्यवस्था उपलब्ध कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, संसदीय कार्यमंत्री श्री अजय चन्द्राकर, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा, अपर मुख्य सचिव (वित्त) श्री डी.एस. मिश्रा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री अमिताभ जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन.आर.डी.ए. श्री अमित कटारिया, आयुक्त गृह निर्माण मण्डल श्री संजय शुक्ला, कलेक्टर रायपुर श्री रामसिंह ठाकुर एवं प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग श्री डी.के. प्रधान उपस्थित थे।

 

 

बैठक में यह बताया गया कि नई राजधानी में विधान सभा भवन निर्माण के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने की कार्यवाही चल रही है। भवन की निविदा आमंत्रण की कार्यवाही के पश्चात् शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। बैठक में यह भी बताया गया कि नई राजधानी के आवासीय क्षेत्र में विधायक विश्रामगृह हेतु स्थल का चयन किया गया है। जिसमें बहुमंजिला विधायक विश्रामगृह बनाया जाना प्रस्तावित है। बैठक में वर्तमान में विधायक विश्रामगृह मान. सदस्यों के लिए उपयुक्त नहीं होने के कारण उसकी स्थायी वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार-विमर्श किया गया।