प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 22 मार्च 2016

होली के अवसर पर अध्यक्ष महोदय का संदेश

छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने होली के अवसर पर प्रदेश की जनता को प्रेषित अपने बधाई संदेश में कहा है कि रंगों का पर्व होली प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में नयी उर्जा और उमंग का संचार करें। यह त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है वहीं होली समता व समानता का द्योतक भी है। इसलिए हमें इस त्यौहार के वास्तविक भावों को समझना चाहिए।

विधान सभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि होली ही ऐसा पर्व है जो विश्व के कई देशों में अलग-अलग तिथियों को विभिन्न रूप में मनाया जाता है। भारतीय परिवेश में यह पर्व महत्वपूर्ण है बदली हुई परिस्थितियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हुए इस अवसर पर वृक्षों की कम से कम कटाई हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।